आगरालीक्स… आगरा के आंबेडकर विवि की परीक्षा समिति की बैठक में बड़े निर्णय लिए गए।
बैठक में चुनौती मूल्यांकन को आवेदन करने के लिए दिए जाने समय को घटाने का भी प्रस्ताव रखा गया। परीक्षा समिति ने चुनौती मूल्यांकन के लिए आवेदन की समय सीमा को 45 दिन से घटाकर 25 दिन करने का फैसला लिया। परीक्षा समिति ने प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा के अंकों को ऑनलाइन पूरित करने की व्यवस्था करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी। इसके बाद विवि ऐसी व्यवस्था बनाएगा। जिसमें परीक्षा कॉलेज में पहुंचकर प्रयोगात्मक या फिर मौखिक परीक्षा लेने के बाद अंक ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
परीक्षा समिति की बैठक कार्यवाहक कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। पिछली परीक्षा समिति की बैठक में एक उप समिति का गठन किया गया था। यह उप समिति विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रकरणों का समाधान करने और कोर्ट में छात्रों से जुड़े मामलों पर फैसला लेने के लिए गठित की गयी थी। समिति में प्रो. सुगम आनंद, प्रो. एसपी सिंह, डॉ. यशपाल सिंह और सहायक कुलसचिव पवन कुमार शामिल थे। समिति ने उन मामलों में अपनी रिपोर्ट दी। जिन पर विवि को कोर्ट में जवाब देना था। छात्र समस्याओं, कोर्ट से जुड़े मामलों के लगभग 40 से 50 प्रकरण थे। ऐसे सभी प्रकरणों का उप समिति द्वारा निस्तारण कर दिया गया था। इसका अनुमोदन परीक्षा समिति ने कर दिया।
बैठक में कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, प्रोफेसर मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रोफेसर दीपमाला श्रीवास्तव, औटा के अध्यक्ष डॉ ओमवीर सिंह और महामंत्री डॉ भूपेंद्र चिकारा उपस्थित रहे।