आगरालीक्स…(Agra News 23rd September).. आगरा में अब घर में शराब रखने के लिए होम लाइसेंस ले सकेंगे, क्या है प्रक्रिया, कितनी शराब रख सकेंगे, कितना होगा चार्ज।
घर में शराब रखने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत घर में शराब रखी जा सकेगी। घर में अधिकतम 108 शराब की बोतल रखी जा सकेगी, होम लाइसेंस लेने पर घर में अपने परिचित और अतिथियों को शराब का सेवन भी कराने की छूट होगी।

12 हजार रुपये सालान फीस
जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया का मीडिया से कहना है कि आगरा में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। शराब के होम लाइसेंस का सालाना शुल्क 12 हजार रुपये होगा और 51 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय में संपर्क कर ले सकते हैं।