आगरालीक्स…(24 September 2021 Agra News) आगरा में 26 सितंबर को होगा गुरु तेग बहादुर हिंद की चादर का मंचन. पंचाबी रंग मंच के कलाकारों द्वारा किया जाएगा प्रस्तुत
सूरसदन में होगा प्रोग्राम
आगरा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित लाइट एंड साउंड नाट्य प्रस्तुति गुरु तेग बहादुर-हिंद की चादर का पटियाला के पंजाबी रंग मंच के कलाकारों द्वारा आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह पर 26 सितंबर को शाम 5 बजे से किया जाएगा. गुरूद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने हिन्दू धर्म की रक्षा की खातिर अपना बलिदान दिया इसी वजह से उन्हें हिंद की चादर कहा जाता है और आज यदि उनका बलिदान नहीं होता तो देश का परिदृश्य अलग होता.
विभिन्न शहरों में करवाए जा रहे कार्यक्रम
संयोजक बंटी ग्रोवर ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी एवं आगरा विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों से हो रहा है जिसमें आगरा के सिक्ख समाज का भी योगदान है. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश पंजाबी अकैडमी द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में इसी तरह के शो करवाये जा रहे है. मकसद श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को जन जन तक पहुंचाना है. वीर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रवेश कार्ड से कोविड गाइड लाइंस के अनुसार केवल मास्क पहने हुए व्यक्तियों को सेनेटाइज करने के बाद ही मिलेगा. इस अवसर पर इनके अतिरिक्त कंवल दीप सिंह, उपेंद्र सिंह लवली, गुरमीत सिंह सेठी, दलजीत सिंह सेतिया, हरपाल सिंह, मनजीत सिंह चौधरी, बॉबी बेदी, ज्ञानी कुलविन्दर सिंह, मास्टर गुरनाम सिंह एवं राजदीप सिंह ग्रोवर उपस्थित रहे.