आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) अक्टूबर में इस बार 11 दिन बैंक रहेंगी बंद. जरूरी काम निपटाने से पहले दें छुट्टियों पर ध्यान…लिस्ट जारी..जानिए कौन—कौन से दिन बैंक रहेंगी बंद
31 में से 11 दिन बैंक रहेंगी बंद
आगामी माह अक्टूबर से त्योहारों का सबसे बड़ा सीजन शुरू हो जाएगा. नेशनल होलीडे 2 अक्टूबर से लेकर इस महीने में दुर्गा पूजा, विजय दशमी, मिलाद-उन-नवी जैसे त्योहार भी पड़ रहे हैं. वहीं नवंबर की शुरुआत से ही दीपावली जैसा त्योहार शुरू हो जाएगा, ऐसे में अगर आप अक्टूबर माह में किसी बड़े लेनदेन की योजना बना रहे हैं तो एक बार छुट्टियों के कैलेंडर पर जरूर ध्यान दें. क्योंकि अक्टूबर के 31 दिनों में से 11 दिन बैंक बंद रहेंगी. अगर आप अपने काम को लेकर पहले से तैयार नहीं होते हैं तो आपको मुश्किलें आ सकती हैं. ऐसे में पहले से छुट्टियों पर ध्यान देना आवश्यक है.
5 रविवार और 2 शनिवार
अक्टूबर माह में इस बार 5 रविवार पड़ रहे हैं. जो कि 3, 10, 14, 24 और 31 अक्टूबर को हैं. इसके अलावा दूसरा और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं जो कि 9 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को पड़ रहे हैं.
इन दिनों में भी होगा अवकाश
5 रविवार और दो शनिवार के अलावा दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी. वहीं 14 अक्टूबर को दुर्गा नवमी और 15 अक्टूबर को विजय दशमी की भी छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 19 अक्टूबर को मिलाद—उन—नवी होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. इस तरह माह के 11 दिन अवकाश रहेगा. कारोबारियों को इसको लेकर पहले से तैयारी करनी होगी जिसके कारण उनका लेन—देन प्रभावित न हो.