आगरालीक्स…(21 July 2021 Agra news)आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में करोड़ों की डकैती डालने वाला एक बदमाश खुद पहुंच गया थाने. पुलिस की ताबडतोड दबिश और एनकाउंटर से
आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में शनिवार को दिनदहाडे 18 करोड रुपये के सोना और कैश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार बदमाश अब पुलिस के खौफ में हैं. पुलिस का खौफ बदमाशों में इतना छाया है कि बुधवार को लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश खुद ही थाने पहुंच गया और कहा कि डकैती के दौरान वह निगरानी रख रहा था. यही नहीं थाने पहुंचे बदमाश ने पुलिस को अन्य फरार बदमाशों व गिरोह के बारे में भी कई महत्वूर्ण् जानकारियां पुलिस को दी हैं. बदमाश का नाम प्रभात बताया गया है जो कि फिरोजाबाद का ही रहने वाला है. ये आगरा किराये पर रह रहा था पिछले चार महीने से.