इंटाग्राम पर नया फोटो ट्रेंड देखते ही देखते इंग्लैंड से लेकर आगरा तक पहुंच गया है। इसमें युवतियां सेक्सी थाईब्रो को दिखाते हुए अपना फोटो शूट कर रही हैं, इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
थाईब्रो है क्या
जब युवतियां अंडरगारमेंट में पैरों के बल आगे की तरफ झुकर बैठती हैं तो उनकी जांघ और कमर के बीच की स्किन रॉल (मुड) जाती है, यह आईब्रो की तरह ही बनती है, इसे थाईब्रो माना जा रहा है। यह सेक्सी दिखे, इसके लिए युवतियां अलग अलग तरह से पोज दे रही हैं।
सेक्सी थाईब्रो
युवतियों में सेक्सी थाईब्रो को शेयर करने की होड मची हुई है। समुद्र के किनारे से लेकर पूल साइड, कुर्सी पर बैठने से लेकर बिस्तर पर लेटकर थाईब्रो के लिए फोटो शूट किया जा रहा है।
क्या है Thighbrow
a thighbrow is extra flesh at the bottom of your butt that can’t decide whether it is part of your thigh or part of your butt, but based on the images Elle uses to illustrate thighbrow, it looks to be the skin roll created at the top and front of the thigh when you bend forward,
According to Elle.com thighbrows are ‘a set of folds that frames the tops of thighs and separates leg from butt’.
Leave a comment