आगरालीक्स….टूटे सारे रिकॉर्ड. सेसमेंट 2024—25 के लिए रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से अधिक का इनकम टैक्स रिटर्न हुआ दाखिल…पिछले साल से इतना अधिक…
सेसमेंट 2024—25 के लिए इस बार आईटीआर दाखिल करने का नया रिकॉर्ड बना है. आयकर विभाग की ओर से आज जारी की गई सूचना के अनुसार 31 जुलाई 2024 तक 7.28 करोड़ से अधिक का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया जो कि अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है. इनकम टैक्स ने टैक्सपेयर्स का आभार जताया है. डिर्पामेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आकलन वर्ष 2024—25 के लिए रिकॉर्ड 7.28करोड़ से अधिक का आईटीआर दाखिल किया गया है. पिछले साल 6.77 करोड़ का आईटीआर दाखिल किया गया था.
पहली बार 58.57 लाख लोगों ने दाखिल किया रिटर्न
आयकर विभाग के अनुसार लगभग 72 प्रतिशत करदाताओं ने नई कर व्यवस्था को चुना है, जबकि 28 प्रतिशत टैक्सपेयर्स पुरानी कर व्यवस्था में बने हुए हैं. वेतनभोगी करदाताओं ओर अन्य गैर कर लेखा परीक्षा मामलों के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 थी. इस डेडलाइन के अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को 69.92 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए. वहीं पहली बार रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या इस बार 58.57 लाख थी जो कर आधार के विस्तार का एक अच्छा संकेत है.
पिछले पांच वित्तीय वर्ष में इतना दाखिल हुआ आईटीआर
वर्ष 2020—21 के लिए 10 जनवरी 2021 को 5.78 करोड से अधिक का रिटर्न दाखिल हुआ था.
वर्ष 2021—22 के लिए 31 दिसंबर 2021 को 5.77 करोड से अधिक का रिटर्न दाखिल हुआ था.
वर्ष 2022—23 के लिए 31 जुलाई 2022 को 5.82 करोड से अधिक का रिटर्न दाखिल हुआ था.
वर्ष 2023—24 के लिए 31 जुलाई 2023 को 6.77 करोड से अधिक का रिटर्न दाखिल हुआ था.
वर्ष् 2024—25 के लिए 31 जुलाई 2024 तक 7.28 करोड़ से अधिक का रिटर्न दाखिल हुआ.