आगरालीक्स.. सोने-चांदी की कीमतों में आज तेज इजाफा हुआ है। सोना 51 हजार और चांदी 61 हजार रुपये के पार। जानिये क्या है कीमत।
इसी सप्ताह 50 हजार के करीब था सोना
वायदा बाजार में सोना इस सप्ताह 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया था लेकिन शेयर बाजार की गिरावट के बाद इसमें धीरे-धीरे तेजी का रुख बना और शुक्रवार दोपहर तक सोना 51,101 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी की कीमत साठ हजार से हो गई थी कम
चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल आया है। इसी सप्ताह 60 हजार से नीचे जाने के बाद चांदी शुक्रवार को दोपहर तक 61,644 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
इतनी बढ़ी पांच दिन में कीमत
सोने की कीमतों में पांच दिन में ही एक हजार रुपये प्रति दस ग्राम औऱ चांदी की कीमत में लगभग डेढ़ हजार रुपये प्रति किलो का अंतर आया है।
ज्वैलरी के 17 जून के रेट
फाइन गोल्ड 999 5119 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4996 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4556 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4146 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3301 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और ती प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।