आगरालीक्स… आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह दवाइयों से लदा ट्रक धू-धू कर जला। लाखों की दवाएं राख। कई घंटे चार किलोमीटर लंबा लगा जाम।

गुवहाटी से जयपुर जाते समय इटावा में हादसा
असम के गुवहाटी से एक ट्रक लाखों रुपये की दवाएं लादकर जयपुर के लिए रवाना हुआ था। यह ट्रक आज सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के उसराहर क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक में किसी तरह से आग लग गई।
चार किमी लंबा जाम, पुलिस ने बुझाई आग
दवाओं के कार्टन ने धू-धू कर जलने लगे। ट्रक के चालक क्लीनर ने किसी तरह से ट्रक से कूदकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने एक तरफ के रास्ते को रोक कर दूसरी तरफ की लाइन को चालू करवा कर यातायात को सुचारू कराया।