आगरालीक्स .. Agra Aadhar Card News : आगरा में एकमात्र आधार सेवा केंद्र का संजय प्लेस स्थित कार्यालय बंद, लोग परेशान, अब यह की जा रही व्यवस्था। ( Aadhar Seva Kendra, Sanjay Place Office closed, Places for News Aadhar Card)
यूआईडीएआई यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 2019 में आगरा में संजय प्लेस स्थित कारपोरेट पार्क में आधार सेवा केंद्र खोला था, इसके लिए पांच साल का रेंट एग्रीमेंट किया गया। 2024 में रेंट एग्रीमेंट पूरा हो गया, इस दौरान आधार सेवा केंद्र के लिए कोई नई जगह नहीं देखी गई, जहां अभी केंद्र संचालित है उनके स्वामी ने भी रेंट एंग्रीमेंट खत्म होने के बाद दोबारा से किराए पर भवन देने से इन्कार कर दिया। इसके चलते एक सितंबर से संजय प्लेस स्थित आधार सेवा केंद्र बंद कर दिया गया है, दो दिन में तीन हजार लोग केंद्र से लौट गए।
ये की जा रही व्यवस्था
आधार सेवा केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इसे देखते हुए जब तक किराए पर नया भवन नहीं मिलता है, सांईं की तकिया स्थित सेवा योजन कार्यालय में आधार बनाने की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए यूआईडीएआई के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं, आधार सेवा केंद्र के लिए खंदारी में जगह देखी गई है, इसकी प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होने के बाद संजय प्लेस की तरह से ही खंदारी में आधार सेवा केंद्र खोला जाएगा।
अभी यहां की जा रही व्यवस्था
सेवा योजन कार्यालय सांईं की तकिया
ग्राम पंचायत दूरा
ग्राम पंचायत धनौली
ग्राम पंचायत पोइया
ग्राम पंचायत मिढाकुर
पोस्ट आफिस में भी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।