The first test match of the India-Australia series will start
Aam Aadmi Party towards record victory in Punjab and BJP towards formation of government in Uttarakhand…#election2022
आगरालीक्स…पंजाब में आम आदमी पार्टी की सूनामी वाली जीत तय. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी….अभी तक का अपडेट
पंजाब में आप की सूनामी
पांच राज्यों चल रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम अब लगभग साफ होते जा रहे हैं. दोपहर एक बजे तक पांचों राज्यों में स्थिति स्पष्ट होती दिखाई दी. आम आदमी पार्टी ने पंजाब को फतह कर लिया है. यहां आप की सूनामी वाली जीत कही जा सकती है. भगवंत मान पंजाब के नये मुख्यमंत्री तय हैं. वे रिकॉर्ड 47 हजार वोटों से जीते हैं.
उत्तराखंड में कमल खिलने की ओर
उत्तराखंड की 70 सीटों पर से भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. अभी तक के रुझानों में भाजपा 46 सीटों पर आगे है. कांग्रेस अभी तक 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बड़ी बात ये है कि यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपनी सीट से हार चुके हैं.
गोवा में भी भाजपा
गोवा में भाजपा सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. हालांकि अभी वह बहुमत के आंकड़े से थोड़ी देर है. गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 19 सीटों पर बीजेपी आगे हैं तो वहीं यूपीए 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
मणिपुर में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
मणिपुर में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. यहां की 60 विधानसभा सीटों से 31 सीटें पर बहुमत चाहिए, हालांकि भाजपा खबर लिखे जाने तक 27 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस 10 और एनपीपी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.