आगरालीक्स…आगरा रीजन में ट्रक से टकराई एसडीएम की गाड़ी, खनन की सूचना पर जा रहे थे एसडीएम…
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में मक्खरपुर के पास बाईपास पर एसडीएम टूंडला की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी गाड़ी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें एसडीएम टूंडला सतेंद्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया. एसडीएम खनन की सूचना पर कार्रवाई को जा रहे थे.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
यहां हुआ एक्सीडेंट
एक्सीडेंट मक्खरपुर के बाईपास रोड स्थित सांती गांव के पास हुआ. शनिवार सुबह एसडीएम टूंडला सरकारी गाड़ी से जा रहे थे कि तभी यहां पर उनकी गाड़ी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई. गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि उसमें सवार एसडीएम सतेंद्र सिंह घायल हो गए. बताया जाता है कि अचानक ट्रक चालक द्वारा लगाए गए ब्रेक के कारण यह हादसा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल एसडीएम को जिला अस्प्ताल भेजा जहां से उन्हें सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. बताया गया है कि एसडीएम टूंडला खनन की सूचना पर मौके पर जा रहे थे लेकिन बीच में ये हादसा हो गया.