Agra News: Actress Juhi Babbar visited The Tajmahal…#agranews
आगरालीक्स…जूही बब्बर ने किया ताजमहल का दीदार. कहा—जो एक बार इसे देख ले वह बार—बार जरूर आएगा
अभिनेत्री और आगरा के पूर्व सांसद राजब्बर की बेटी जूही बब्बर ने शनिवार को ताजमहल का दीदार किया. वह अपनी टीम के साथ शनिवार सुबह ताजमहल देखने के लिए पहुंची. ग्रुप फोटो और सोलो फोटो के बाद अभिनेत्री ने ताजमहल को घूमा और यहां वे काफी खुश नजर आईं. उन्होंने ताजमहल को अद्भुत बताया और कहा कि वाकई मोहब्बत की इस निशानी को जो एक बार देख ले वह इसे बार—बार देखने जरूर आएगा.

बता दें कि जूही बब्बर यहां अपने प्ले सईयारा के लिए दो दिन पहले आगरा आई थीं. शुक्रवार को उन्होंने सूरसदन में अपने इस नाटक का अभिनय किया और कहा कि सईयारा उनके दिल के बेहद करीब है और वह इस नाटक के 40 शो कर चुके हैं. हर शो में महिलाओं और पुरुषों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला है. यह नाटक महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने को प्रेरित करता है.