आगरालीक्स …आगरा में दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी मल्टीनेशनल हॉस्पटैलिटी कंपनी एक्योर 168 कमरे का ग्रैंड मैक्योर होटल अगले महीने शुरू कर रही है, इससे बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।
यूरोप की सबसे बड़ी और दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी मल्टीनेशनल हॉस्पटैलिटी कंपनी एक्योर आगरा में सितंबर में होटल ग्रैंड मैक्योर शुरू कर रहा है। आगरा के कारोबारी लक्ष्मण दास गोयल के साथ ग्रैंड मैक्योर शुरू किया जा रहा है। यह होटल फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल से पहले केएफसी के पीछे है।
168 कमरों का होटल
ग्रैंड मैक्योर 168 कमरे का होटल है, इसमें स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधा और कांफ्रेंस के लिए हॉल भी हैं। सितंबर में ग्रैंड मैक्योर लांच किया जाएगा। ताजमहल सहित आगरा में अन्य स्मारकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए ग्रैंड मैक्योर शुरू किया गया है।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
ग्रैंड मैक्योर होटल खुलने से बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े युवाओं को अच्छी सैलरी में नौकरी मिल सकेगी। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स कर रहे युवाओं को भी नौकरी मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।