Agra news: There was excitement in the markets regarding Hariyali Teej, booking at parlours, women competing to get mehndi applied
आगरालीक्स… हरियाली तीज कल मनाई जाएगी। बाजारों में रौनक बिखरी। पार्लरों पर महिलाओं की लगी लाइन। मेहंदी लगवाने की होड़..
महिलाओं के अखंड सौभाग्य का है पर्व

हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है। महिलाओँ यह पर्व अखंड सौभाग्य के लिए मनाती है। नवविवाहिता श्रृंगार करती हैं। पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। मायके आने पर झूले डालकर सखियों के साथ झूलने और गीत और मल्हार गाने का चलन था। समय के साथ अब झूले और गीत कम हो गए हैं।
राजा की मंडी, फुव्वारा समेत कई बाजारों भीड़ बढ़ी
बाजारों में हरियाली तीज के लिए मेहंदी सजाने के लिए जगह-जगह काउंटर लग गए हैं। राजा की मंडी, सदर बाजार, फुव्वारा, सिंधी बाजार आदि में मेहंदी लगाने वाले बैठ गए हैं। ब्यूटी पार्लरों में भी मेहंदी और मेकअप के लिए लाइन लगी है। साड़ी और कपडों की दुकानों पर भी हरियाली तीज को लेकर रौनक बढ़ी है।