आगरालीक्स…आगरा के शालीमार जैन मंदिर में हुआ आचार्य श्री 108 श्रेयसागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश, अगवानी को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
शालीमार जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
रविवार को परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ 8 पीछी के साथ मंगल विहार गुदड़ी जैन मंदिर से प्रातः 7:30 बजे फ्रीगंज, विजय नगर कॉलोनी होते हुए सुल्तानगंज की पुलिया से बैंड बाजों के साथ कमलानगर मैन मार्केट होते हुए श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव कमला नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ. यहां उनकी अगवानी को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह आचार्य श्री संघ का पाद प्रक्षालन एव मंगल आरती कर भव्य अगवानी की. महिला मंडलो द्वारा मांगलिक कलश सर पे रखते हुए भक्तिमय नृत्य करते हुए आचार्य श्री ससंघ की आगवानी की.

मंदिर में अर्पित किए श्रीफल
वहीं मंदिर में प्रवेश करने के बाद आचार्य श्री ससंघ को पंचकल्याणक समिति एवं आगरा नगर की विविन्न शैलियों द्वारा श्रीफल अर्पित किया गया व पंचकल्याणक पत्रिका का विमोचन किया गया. मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि आचार्य श्री के प्रतिदिन मंगल प्रवचन सुबह 8:30 बजे से शालीमार जैन मंदिर में होंगे. इस अवसर पर मंदिर में सभी शैलियों के गणमान्य श्रदालुओं के साथ मदनलाल बैनाड़ा,निर्मल मोठ्या,राजेश बैनाड़ा,सुबोध बडज़ात्या,रूपेश जैन, के के जैन, एस बी जैन,समिति के मुख्य सयोंजक राजकुमार गुड्डू, महामंत्री राजू गोधा,मीडिया प्रभारी शुभम जैन के साथ समस्त समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.