आगरालीक्स…(6 August 2021 Agra News) आगरा में एडीए की बड़ी कार्रवाई. शास्त्रीपुरम योजना के लिए अधिग्रहित की गई बेशकीमती जमीन बिल्डरों ने बेची. दो पर मुकदमा
आगरा विकास प्राधिकरण ने शास्त्रीपुरम योजना के लिए सिकंदरा क्षेत्र में जमीन अधिग्रहित की. आरोप है कि इस जमीन को दिल्ली गेट निवासी सुशील कुमार गोयल और उनके बेटे सचिन कुमार गोयल ने 46 लोगों को धोखा देकर अवैध रूप से बेच दिया. इसके साथ ही इस जमीन पर मां दुर्गा कॉलेज के नाम पर अवैध निर्माण कर जमीन खुर्दबुर्द कर दी. इस मामले में थाना शाहगंज में एडीए के राजस्व निरीक्षक राजीव शर्मा द्वारा सुशील कुमार गोयल और सचिन कुमार गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.