आगरालीक्स…. आगरा में अब एडीए में एक क्लिक में आवासीय योजनाओं में प्लाट, मकान, जीपीएस लॉकेशन का ब्योरा मिल जाएगा। नए साल में नई शुरूआत।
एडीए द्वारा शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार, ताजनगरी, जवाहरपुरम, ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद नगर सहित 10 योजनाओं को इंटिग्रेटेड प्रोपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। इसमें इन सभी 10 योजनाओं में रिक्त भूखंड, मकान सहित अन्य सुविधाओं का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। जिससे लोग आनलाइन आवासीय योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे।
उन्हें संपत्ति विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि 25 जनवरी से यह नई व्यवस्था शुरू की जाएगी।