Cold day condition forecast on 2nd January 2024 in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में आज कोल्ड डे कंडीशन का पूर्वानुमान, छाएगा कोहरा।
आगरा में मंगलवार सुबह से कोहरा छाने के साथ ही शीतलहर चल रही है। इससे सुबह का तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया, बाहर निकलने पर कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगी। इससे अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच सकता है।
सात जनवरी तक छाएगा कोहरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में सात जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा, सुबह का तापमान 10 डिग्री से कम रहेगा।
02-Jan 9.0 16.0 Dense or Very Dense Fog with cold day conditions
03-Jan 11.0 17.0 Moderate Fog
04-Jan 11.0 19.0 Shallow Fog
05-Jan 10.0 22.0 Shallow Fog
06-Jan 9.0 21.0 Fog or Mist
07-Jan 9.0 20.0 Fog or Mist