आगरालीक्स …आगरा में तेल माफिया ने एडीए की सील तोड़कर चार मंजिला काम्प्लेक्स में निर्माण कार्य किया शुरू, 3500 वर्ग मीटर में बन रही एक और कॉलोनी पर चला बुलडोजर।
तेल माफिया मनोज गोयल ने शाहगंज वार्ड के मारुति एस्टेट चौराहे पर प्लाट संख्या एक पर नक्शा पास किए बिना चार मंजिला व्यावसायिक अपार्टमेंट पर निर्माण कराया था, एडीए की टीम ने इसे सील कर दिया था। यहां सील तोड़कर दोबारा निर्माण हो रहा था, एडीए के अवर अभियंता और सचल दल ने मौके पर जाकर जांच की, सील तोड़कर निर्माण कार्य कराए जाने पर दोबारा से सील लगा दी।
अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
इसके साथ ही शाहगंज क्षेत्र के धनौली में खसरा नंबर 617 पर सुनील नागर, धर्मवीर, ओमवीर, बनवारी, मनोज कुमार, भूपेंद्र और गौरव मिलकर 3500 वर्ग मीटर जमीन पर कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। क्रषि योग भूमि को आवासीय नहीं कराया गया था नक्शा भी पास नहीं था। एडीए की टीम ने कॉलोनी में किर गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।