आगरालीक्स …आगरा में हाई पिच म्यूजिक और सतरंगी रोशनी के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बैनर्जी ने विदित मिस्टर और अदिति मिस कोहिनूर ए ताज का ताज विजेता की घोषणा की। सूरसदन में आयोजित हुआ मिस्टर एंड मिस कोहिनूर ए ताज, लाइट एंड साउंड की चकाचौंध के बीच हुआ कड़ा मुकाबला हुआ। पफाइनल में 24 प्रतिभागियों की कड़ी प्रतियोगिता के बाद मिस्टर कोहिनूर ए ताज और मिस कोहिनूर ए ताज की घोषणा की गई। लाइट एंड साउंड की चकाचौंथ और कड़े मुकाबले की तीन राउंड और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बाद दोनों विजेताओं के सिर पर तीज पहनाया बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बैनर्जी ने।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बबिता चौहान, जितेन्द्र चौहान, केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, राखी कौशिक, आरके धवन, प्रवीन पटेल, वंदना अरोरा, शबाना खंडेलवाल, शिवानी मिश्रा, जुगल श्रोत्रिया, राजीव गुप्ता, सुबोध, गौरव शर्मा मौजूद रहे। ब्लास्टर ग्रुप की निदेशक चंचल वाष्णेर्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रमाडा होटल के सूनील मगरानी, अविनेश, हरि सिंह, तपन ग्रुप से सुदीप, पीपुल होंडा के राजेश, 90.8 एफएम से संजीव, विनय, पियूष शर्मा, इफ्ट से विनीत बवानिया, दीप्ती सिंह, मुंशी पन्ना मसाले से नितिन आदि मौजूद थे।
संचालन अमित सूरी ने किया।
बेटियों साथ मम्मियों ने कैटवॉक कर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
आगरा। बेटियों का हमारे जीवन, समाज, और देश कितना महत्व है, इस बात को मम्मियों ने अपनी बेटियों के साथ कैटवॉक कर बताया। एक रंग और एक डिजायन के परिधान में में सजी बेटियां और मम्मियां हाथों में स्लोगन लिए संदेश दे रहीं थीं कि बेटियां हैं तभी इंसान का अस्तितव है।
सेकेन्ड रनर अपः कोमल व भूपेश
Leave a comment