आगरालीक्स..(.Agra News 17th October). आगरा के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेंट पाल्स चर्च कॉलेज, सेंट फेलिक्स, सेंट पैट्रिक्स, सेंट क्लेयर्स, सेंट कॉनरेडस, सेंट फ्रांसिस में अक्टूबर से दिसंबर के बीच में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सेंट फेलिक्स (सेंट पीटर्स जूनियर विंग) में 24 अक्टूबर से तीन नवंबर तक भर सकते हैं आनलाइन फार्म
सेंट फेलिक्स (सेंट पीटर्स जूनियर विंग) में नर्सरी में प्रवेश के लिए 24 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच में नर्सरी में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रवेश फार्म भर सकते हैं। नर्सरी में प्रवेश के लिए जन्म एक जून 2018 से 30 मई 2019 के बीच में जन्म होना चाहिए। प्रवेश फार्म का शुल्क 700 रुपये है।
सेंट पाल्स में प्रवेश पफार्म भरने की प्रक्रिया हुई बंद
सेंट पॉल्स में नर्सरी में प्रवेश के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रवेश फार्म भरे गए। अब प्रक्रिया बंद हो गई है। सेंट पॉल्स में प्रवेश के लिए एक अप्रैल 2022 को उम्र चार साल से अधिक होनी चाहिए।

नवंबर से दिसंबर के बीच में निकलेंगे प्रवेश फार्म
सेंट पैट्रिक्स, सेंट क्लेयर्स, सेंट कॉनरेडस, सेंट फ्रांसिस सहित मिशनरी स्कूल में नवंबर से दिसंबर के बीच में नर्सरी में प्रवेश के लिए प्रवेश पफार्म निकलेंगे। आनलाइन प्रवेश फार्म भर सकते हैं, हार्ड कॉपी स्कूल में जमा करनी होगी। नवंबर में ही स्कूलों में इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे और जनवरी 2022 तक नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।