आगरालीक्स…आगरा के सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल, कमला नगर में सत्र 2024 – 25 के लिए प्रवेश प्रारम्भ…जानिए स्कूल की खासियत
आगरा में पिछले 48 वर्षों से बच्चों की नीव मजबूत करने के लिए तथा गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने में सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल कमला नगर, का नाम अग्रिम पंक्ति में लिया जाता है। 1977 मे स्थापित यह विद्यालय कमला नगर का पहला अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है, जहां स्टूडेंट्स को आज भी उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय मे 100% महिला शिक्षिकाएं कार्यरत हैं जो अपनी योग्यता एवं अनुभव से विद्यालय मे अध्यनरत विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करती है जिससे उनकी नीव इतनी मजबूत हो जाती है की यह बच्चे अपने आगे की शिक्षा और कॅरियर मे विद्यालय का नाम रोशन करते है। आज सेक्रेड मदर स्कूल के पूर्व विध्यार्थी न केवल भारत मे बल्कि पूरे विश्व मे सरकारी, गैर सरकारी तथा मल्टीनेशनल कंपनियों मे उच्च पदों पर आसीन है।
विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस कृतिका टहलयानी बताती है कि विद्यालय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा इसमें कक्षा नर्सरी से आठ तक की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। सभी कक्षाओं मे अधिकतम मात्र 35 बच्चों को शिक्षित किया जाता है ताकि शिक्षिकायें हर बच्चे पर विशेष ध्यान दे सकें।
विद्यालय प्रबंधिका नम्रता पणिकर कहती हैं कि सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। इसके अलावा विद्यालय अपने बच्चों के लिए समय समय पर सांस्कृतिक एवं खेल कूद, ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। बच्चों का एक्सपोज़र बढ़ाने के लिए पिक्निक्स, स्टडी टूर तथा इंडस्ट्रियल विजिट भी समय समय पर आयोजित की जाती है। स्टूडेंट्स के शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिए कार्यशालाओं एवं हेल्थ कैम्प्स भी आयोजित की जाती है।
(विज्ञापन)