Advance booking of Tata Punch from tomorrow
नईदिल्लीलीक्स(03rd October 2021)…देश में बनी सबसे छोटी एक्सयूवी कार टाटा पंच की एडवांस बुकिंग कल से.
चिप यानि सेमीकंडक्टर की दुनियाभर में कमी
चिप यानि सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के कारण त्योहारी सीजन से पूर्व कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल 46 फीसदी तक गिर गई है। यही हाल हृयूंडई और महिंद्रा का भी है, जबकि टाटा मोटर्स कल चार अक्टूबर को अपनी मिनी एक्सयूवी टाटा पंच को रिवील करने जा रही है। सोमवार को ही इस कार की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी। इस कार की लांचिंग दीपावली से पहले किए जाने की योजना है।
मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री कम हुई
मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते माह सितंबर 2021 में 86,380 गाड़ियों की बिक्री की है। गत साल कोरोना के कहर के बावजूद कंपनी ने 1,60,442 कारों की बिक्री की थी। मारुति की आल्टो और एस्प्रेसो की बिक्री भी गत माह महज 14,936 रही।
टाटा ने मारी बाजी
देश की आटो कंपनियों में केवल टाटा मोटर्स की ही कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है। गत वर्ष कंपनी की 44,410 कारें बिकी थीं लेकिन इस साल 55,988 कारें बिकी हुई हैं।
टाटा पंच की बुकिंग कल से
देश में बनी सबसे छोटी एक्सयूवी कार टाटा पंच की एडवांस बुकिंग कल से शुरू हो जाएगी। पांच से 10 लाख के बीच कीमत वाली इन कारों की एडवांस बुकिंग महज 21 हजार रुपये में की जाएगी।