मुंबईलीक्स…बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अब अपने ट्विटर पर अपना ब्लूटिक वापस मिलने पर ट्विट कर गाना गाया है, तू चीज बड़ी है मस्क, मस्क..
बिग-बी के ट्वीटर से 20 को हटा था ब्लूटिक
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/04/big-b-1.jpg)
20 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर ब्लू टिक हटा दिया गया था, जैसे ही अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा, वैसे ही सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने माफी मांगते हुए ब्लू टिक वापस दिए जाने की मांग की।
ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं अमिताभ बच्चन
अब जब उनका अकाउंट वापस से वेरिफाइड हो गया है, तो बिग बी ने एक से बढ़कर एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर अपने पिता की लिखी कविताएं और अपनी दिनचर्या से जुड़ी बातों का जिक्र करते रहते हैं।
ब्लू टिक वापस मिलते ही ट्वीट पढ़ हंसी छूटी
हाल ही में उन्होंने ब्लू टिक वापस मिलने पर तीन ट्वीट किए, जिसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट गई है। इसी ट्वीट के साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने एलन मस्क के लिए गाना गाया है। अमिताभ ने लिखा, ‘ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ ,नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क…तू चीज़ बड़ी है मस्क’ अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
मजेदार रिप्लाई
ब्लू टिक को लेकर उन्होंने भी भोजपूरी भाषा में मजेदार रिप्लाई दिया। एक ने लिखा, ‘वाह वाह…..बंधाई हो साहेब, मस्क भी समझ गयल होई, की रिश्ते में त हमार बाप लागेला आप बच्चन साहेब!’