आगरालीक्स… ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह का कोर्ट सर्वे कराने की याचिका मथुरा कोर्ट में स्वीकार की गई है।
तीन याचिकाएं डाली गई हैं
इलाहबाद हाईकोर्ट में वादी मनीष यादव समेत तीन याचिकाकर्ताओं ने जन्मभूमि-ईदगाह का कोर्ट से सर्वे कराने की याचिका दाखिल की, जिसे मथुरा कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। मामले की सुनवाई एक जुलाई को होगी।
साक्ष्यों को नष्ट करने का जताया है अंदेशा
याचिकाकर्ता मनीष यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश शर्मा ने अलग-अलग एक ही तरह की याचिका लगाई हैं। याचिकाकर्ता मनीष के वकील का कहना है कि ईदगाह के अंदर जो शिलालेख हैं, उन्हें दूसरे पक्ष के द्वारा हटाया जा सकता है। साक्ष्यों को नष्ट किया जा सकता है।
दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो वीडियोग्राफी
इसलिए दोनों पक्षों की मौजूदगी में फोटो और वीडियोग्राफी कराई जाए। सभी तथ्यों को जुटाया जाए। इस मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी।
दोनों धर्मस्थल अलग, वीडियोग्राफी की जरूरत नहीं
वहीं शाही ईदगाह मस्जिद के वकील तनवीर अहमद का कहना है कि वादी पिछले दो वर्ष से अलग-अलग प्रार्थना पत्र दे रहे हैं लेकिन उन्हें खुद नहीं मालूम वह चाहते क्या हैं। मथुरा में दोनों धर्मस्थल अलग-अलग हैं और वहां वीडियोग्राफी की जरूरत नहीं है।