

अब तो मैगी की बिक्री प्रतिबंधित कराने के लिए प्रदर्शन होने लगे हैं। शुक्रवार को आगरा के सिकंदरा क्षेत्र स्थित कैलाशपुरी में महिलाओं ने अपने बच्चों संग मैगी की होली जलाई, उन्होंने मांग की है कि मैगी में लेड सहित अन्य हानिकारक तत्व मिले हैं, इसलिए मैगी की बिक्री प्रतिबंधित कर दी जाए।
उधर, एफडीए की टीम ने वाटर वर्क्स स्थित नूडल्स के गोदाम पर छापा मारकर सैंपल लिए। इसमें मैगी के साथ ही यिप्पी नूडल्स के भी सैंपल लिए गए।
Leave a comment