आगरालीक्स…आगरा ट्रेड सेंटर सिंगना स्थित 300 बेड का कोविड अस्पताल हुआ तैयार. बुधवार को डीएम ने कई अधिकारियों संग निरीक्षण. आक्सीजन प्लांट पर देखी व्यवस्थाएं….
आगरा ट्रेड सेंटर सिंगना स्थित 300 बेड का कोविड अस्पताल तैयार हो गया है. शू एक्सपोटर्स की संस्था एफमेक द्वारा एफमेक द्वारा इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है. बुधवार को जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह, नगर आयुक्त निखिल फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया और सीएमओ डॉ. आरसी पांडे द्वारा सींगना ट्रेड सेंटर स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. उचित दिशा निर्देश दिए गए. यहां मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था की गई है. डीएम ने आशा जताई कि हाॅस्पीटल शुरू होने से उपचार सेवाओ में अपेक्षित सुधार होगा.

इससे पहले डीएम पीएन सिंह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एडवांस गैस प्लांट पर भी पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था एवं ऑक्सीजन गैस की सुदृढ़ वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से एडवांस गैस प्लांट का निरीक्षण किया गया। हाॅस्पीटल/तीमारदारों को सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त प्रबन्ध कराये गये। कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

