आगरालीक्स (Agra News)… अहिंसा चौक पर कलशाभिषेक महोत्सव में मची धूम. भजनों पर झूमे श्रद्धालु.
श्री 1008 शांतिनाथ दिगबर जैन मंदिर अहिंसा चौक हरीपर्वत में वार्षिक कलशाभिषेक महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सबसे पहले पंचकल्याणक पूजन और भगवान शांतिनाथ की पूजा की गई। केसरिया वस्त्र धारण किए हुए भक्तों ने श्री जी का अभिषेक किया। भगवान के भजनों पर सभी जमकर झूमे।
संगीतमय मंगल आरती हुई
दीपक जैन और मानसी जैन ने भजन प्रस्तुत किए। उनके भजनों पर भक्तों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
यह सभी क्रियाएं जितेंद्र जैन शास्त्री के सानिध्य में हुईं। सोमवार शाम को श्रीजी की मंगल आरती संगीतमय की गई। इस मौके पर चितरजन जैन, मनोज जैन, सदीप जैन, पंकज जैन, जितेंद्र जैन, राकेश जैन पार्षद, मदनलाल बैनाड़ा, पन्नालाल बैनाड़ा, अनंत जैन, शुभम जैन, ममता जैन, अरुणा जैन, संगीता प्रिया जैन, शेफाली जैन, शोमा जैन, वंदना जैन, समस्त सकल जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।