आगरालीक्स.. आगरा में हवा में घुले प्रदूषण से नाक, आंख में जलन और गले में खराब हो रही है, घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं, इससे कोरोना के साथ प्रदूषण से भी बच सकते हैं।
आगरा में 31 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 332 रिकॉर्ड किया गया। कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 25 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से करीब सात गुना रही।
आगरा का एक्यूआई
28 अक्टूबर, 308, बहुत खराब
29 अक्टूबर, 338, बहुत खराब
30 अक्टूबर, 346, बहुत खराब
31 अक्टूबर, 332, बहुत खराब