आगरालीक्स… स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफीसर्स एसोसिएशन आगरा परिक्षेत्र के उपमहासचिव पंकज शर्मा को बड़ा उत्तरदायित्व मिला।
उन्हें ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन की विजयवाड़ा में होने जा रही बैठक के लिए एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि पर शुक्रवार को स्टेट बैंक के संजय प्लेस स्थित प्रशासनिक कार्यालय पर स्वागत किया गया। साथ ही मिष्ठान वितरित किया गया।
इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफीसर्स एसोसिएशन आगरा परिक्षेत्र के उपमहासचिव पंकज शर्मा के अन्य जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उपाध्यक्ष विनय भटनागर तथा क्षेत्रीय सचिव राकेश कुमार, गौरव खनूजा, उदयवीर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, निशु सोलंकी, सी के पचौरी, राजेश शर्मा, अजय कपूर तथा विजय रायजादा आदि अधिकारी मौजूद रहे।