Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra: Before Navratri water chestnut flour rose, almond prices fell
आगरालीक्स (06th October 2021 Agra News)… आगरा में नवरात्रि से पहले बादाम समेत सूखे मेवों की कीमतें गिरी. मगर सिंघाड़े के आटे में जबरदस्त तेजी. कुट्टू के आटे के दाम भी बढ़े.
शारदीय नवरात्रि से पहले बाजारों में हलचल
शारदीय नवरात्रि कल से शुरू होने वाले हैं। पितर विसर्जन के साथ ही बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है। लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। लोग दोपहर में नवरात्रि से संबंधित सामान खरीदने के लिए निकले। इस कारण बाजार में भीड़ बढ़ गई। लोग सूखे मेवे, फल, कुट्टू के आटे व नवरात्रि का सामान खरीदने निकले।
बादाम के दाम गिरे
दरेसी के कारोबारी रवि लालवानी ने बताया कि बादाम के दाम कुछ कम हुए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को बादाम के दाम 800 से 850 रुपये किलो थे। रक्षाबंधन पर इसकी कीमत 1000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। इसके अलावा मखाने की कीमतों में भी कमी आई है। मखाना अब 680 रुपये से 750 रुपये बिक रहा है।
काजू , चिरौंजी के रेट वही
रवि लालवानी ने बताया कि काजू साबुत के दाम इन दिनों स्थिर हैं। यह 700 रुपये से 750 रुपये तक में मिल रहा है। इसके अलावा दो पीस काजू की कीमत 650 रुपये से 700 रुपये प्रति किलो है। चिरौंजी के दामों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम पहले ही की तरह 1100 रुपये से 1250 रुपये प्रति किलो तक हैं।
किशमिश के दाम भी स्थिर
रवि लालवानी ने बताया कि किशमिश 220 रुपये 280 रुपये किलो तक बिक रही है। इसके अलावा अखरोट साबुत 460 रुपये से 650 रुपये किलो तक है। उन्होंने बताया कि इसके दामों में फर्क नहीं पड़ा है।
सिंघाड़े के आटे में तेजी
गोविंद पंसारी के दीपक अग्रवाल ने बताया कि सिंघाड़े के आटे की कीमत में जबरदस्त तेजी आई है। यह पहले 150 रुपये किलो बिकता था, जो अब 280 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा कुट्टू के आटे में 20 रुपये की तेजी है। यह अब 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।