Wednesday , 16 April 2025
Home agraleaks Agra: Before Navratri water chestnut flour rose, almond prices fell
agraleaksआगराटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सबिजनेसमथुरायूपी न्यूजसिटी लाइव

Agra: Before Navratri water chestnut flour rose, almond prices fell

आगरालीक्स (06th October 2021 Agra News)… आगरा में नवरात्रि से पहले बादाम समेत सूखे मेवों की कीमतें गिरी. मगर सिंघाड़े के आटे में जबरदस्त तेजी. कुट्टू के आटे के दाम भी बढ़े.

शारदीय नवरात्रि से पहले बाजारों में हलचल
शारदीय नवरात्रि कल से शुरू होने वाले हैं। पितर विसर्जन के साथ ही बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है। लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। लोग दोपहर में नवरात्रि से संबंधित सामान खरीदने ​के लिए निकले। इस कारण बाजार में भीड़ बढ़ गई। लोग सूखे मेवे, फल, कुट्टू के आटे व नवरात्रि का सामान खरीदने निकले।

बादाम के दाम गिरे
दरेसी के कारोबारी रवि लालवानी ने बताया कि बादाम के दाम कुछ कम हुए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को बादाम के दाम 800 से 850 रुपये किलो थे। रक्षाबंधन पर इसकी कीमत 1000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। इसके अलावा मखाने की कीमतों में भी कमी आई है। मखाना अब 680 रुपये से 750 रुपये बिक रहा है।

काजू , चिरौंजी के रेट वही
रवि लालवानी ने बताया कि काजू साबुत के दाम इन दिनों स्थिर हैं। यह 700 रुपये से 750 रुपये तक में मिल रहा है। इसके अलावा दो पीस काजू की कीमत 650 रुपये से 700 रुपये प्रति किलो है। चिरौंजी के दामों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम पहले ही की तरह 1100 रुपये से 1250 रुपये प्रति किलो तक हैं।

किशमिश के दाम भी स्थिर
रवि लालवानी ने बताया कि किशमिश 220 रुपये 280 रुपये किलो तक बिक रही है। इसके अलावा अखरोट साबुत 460 रुपये से 650 रुपये किलो तक है। उन्होंने बताया कि इसके दामों में फर्क नहीं पड़ा है।

सिंघाड़े के आटे में तेजी
गोविंद पंसारी के दीपक अग्रवाल ने बताया कि सिंघाड़े के आटे की कीमत में जबरदस्त तेजी आई है। यह पहले 150 रुपये किलो बिकता था, जो अब 280 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा कुट्टू के आटे में 20 रुपये की तेजी है। यह अब 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : TCS Manager case, Mother in law & sister in law bail plea cancel#Agra

आगरालीक्स Agra News:…आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले...

बिगलीक्स

Agra News : UP Board 10th & 12th Result in last week of April#Agra

आगरालीक्स…Agra News : यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट...

बिगलीक्स

Agra News : Temperature above 40 degree dangerous in pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मियों...

आगरा

Obituaries Agra on 16th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!