आगरालीक्स…बड़ी खबर, आगरा में पेट्रोल पंप के पास बक्से में मिला बम. रोड ब्लॉक कर घर कराए खाली. वीडियो देखें
आगरा में आज की सबसे बड़ी खबर आई है. त्योहारों के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अलर्ट हो लेकिन आगरा में आज बम मिलने से अफरातफरी मच गई है. फतेहपुर सीकरी रोड पर स्थित वायु विहार में पेट्रोल पंप के पास मार्बल के बॉक्स में बम मिला है. सूचना पर पुलिस बम डिस्पोजल स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुुंची. सबसे पहले दोनों तरफ से रोडा को ब्लॉक किया गया और आसपास के घरों को खाली करा लिया गया. बीडीएस ने बॉक्स की एक घंटे तक जांच की और फिर उसको कब्जे में लेकर शहर से बाहर लेकर गए हैं.
बीडीएस के अनुसार बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. यह लो डेंसिटी वाला बम था, लेकिन यहां कैसे आया, कौन इसे छोड़ गया, ऐसे सवालों के जवाब की तलाश में जांच की जा रही है.
पेट्रोल पंप के पास ही बिरजू नाम के शख्स की पान मसाले का खोखा है. बिरजू ने बताया कि कल उनकी बेटी बैठी थी. उसने इस बॉक्स को देखा था और अपने भाई को भी इस बारे में जानकारी दी थी. लेकिन दोनों ने इसके बाद किसी को नहीं बताया. मंगलवार को करीब 11 बजे जब इस बॉक्स से दोबारा धुआं निकलते देखा तब उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पास में स्थित पंप को बंद कराया. इसे बाद इलाके को खाली कराया. रोड को दोनों तरफ से ब्लॉक किया गया. बीडीएस ने एक घंटे तक जांच की और फिर इसे शहर से बाहर ले गए जहां फिर डिफ्यूज कर दिया गया.