आगरालीक्स…आगरा में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन ही सबसे बड़ी वारदात. भाजपा महिला नेता के भाई की अपार्टमेंट मे हत्या. खुली मिली तिजोरी….
घास की मंडी में है अपार्टमेंट
आगरा में नाइट कफ्र्यू के पहले दिन ही हरीपर्वत थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात सामने आई है. घास की मंडी स्थित रामादेवी अपार्टमेंट में भाजपा महिला नेता के भाई की हत्या कर दी गई. वह फ्लैट में अकेले रहते थे और उनके घर में लूटपाट भी की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए हैं जिसमें कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं.
फ्लैट में अकेले रहते थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घास की मंडी में रामा अपार्टमेंट है. यहां करीब 27 फ्लैट हैं. जिसके दूसरे तल पर स्थित फ्लैट में 67 वर्षीय किशन गोपाल रहते हैं. किशन गोपाल के पत्नी और बेटे की मौत हो चुकी है और फ्लैट में वह अकेले रहते हैं. किशन गोपाल का अनाज के थोक का काम करते थे. उनकी बहन अलका अग्रवाल हैं जो कि भाजपा की महिला कार्यकर्ता हैं. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह फ्लैट के कुछ लोग किशन गोपाल को बुलाने उनके घर गए लेकिन उन्होंने दरवाजा खुला देखा. जब लोग अंदर दाखिल हुए तो उनके होश उड़ गए. अंदर किशन गोपाल मृत अवस्था में पड़े हुए थे. इस पर अपार्टमेंट के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
बिना नंबर की कार से आए तीन लोग, तीन घंटे तक रुके
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी चेक किए. पुलिस को सीसीटीवी में सोमवार रात एक बिना नंबर की कार अपार्टमेंट के पास पहुंची थी जिसमें से एक महिला और दो लोग आते हुए दिखाई दिए. देर रात करीब दो बजे तीनों इसी कार से वापस जाते हुए भी सीसीटीवी में कैद हो गए. किशन गोपाल के घर के अंदर की अलमारी और तिजोरी खुली हुई पुलिस को मिलीं जिसमें से नकदी व जेवरात सहित अन्य कीमती सामान गायब था. पुलिस को आशंका है कि रात के समय जो लोग बिना नंबर की कार से आए थे उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंचे आईजी नवीन अरोड़ा का कहना है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.
किसी परिचित का ही हाथ: भाजपा महिला नेता
इधर सूचना पर किशन गोपाल की बहन और भाजपा कार्यकर्ता अलका अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने घटना को लेकर किसी परिचित का ही हाथ होने की आशंका जाहिर की है. उनका कहना है कि तीन घंटे कोई महिला और उसके दो साथी आते हैं तो जाहिर है कि भाई से उनकी बात भी हुई होगी. उन्होंने पुलिस से घटना के जल्द खुलासे की मांग की है.