आगरालीक्स …आगरा में पांच की मौत, चार एक ही परिवार के युवक, बच्चे की जान बचाने के लिए सेप्टिक टैंक में कूदे, सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से हुई मौत।
यूपी के आगरा के फतेहाबाद के गांव प्रतापुरा गांव में मंगलवार को सुरेंद्र का 10 साल का बेटा अनुराग खेलते हुए सैप्टिक टैंक में गिर गया, सैप्टिक टैंक में गंदा पानी भरा हुआ था। बच्चे को सैप्टिक टैंक में डूबता देख उसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग कूद गए।
हादसे में 10 साल के बालक सहित पांच की मौत
हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, चार को एसएन में म्रत घोषित कर दिया गया। हादसे में योगेश 20 साल प राम खिलाडी की मौत हो गई। इसके साथ ही सुरेंद्र शर्मा के 10 साल के बेटे अनुराग, 17 साल के बेटे हरीमोहन, 16 साल के अविनाश और सुरेंद्र शर्मा के भाई सोनू शर्मा की मौत हो गई । हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।
जहरीली गैस से हुए बेहोश
सेप्टिक टैंक में गंदा पानी भरा हुआ था और इससे जहरीली गैस बन गई। बताया जा रहा है कि गडढे में जहरीली गैस बनने से एक के बाद एक पांच लोग बेहोश हो गए। उन्हें बाहर निकाला गया। इसमें से एक की मौत हो चुकी थी। जबकि चार लोगों को एसएन मेडिकल कालेज लेकर परिजन पहुंचे। यहां डाक्टरों ने चारों को म्रत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।