आगरालीक्स ….दर्दनाक ….आगरा में फोटो लेते समय फतेहपुर सीकरी स्मारक में रेलिंग टूटने से गिरी फ्रांस की महिला पर्यटक, मौत।
फार्स के पर्यटकों का दल ताजमहल और फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए आया था। गुरुवार को पर्यटक फतेहपुर सीकरी स्मारक देखने गए, यहां 60 साल की फ्रांस की महिला पर्यटक एस्मा रेलिंग के सहारे खड़े होकर फोटो ले रही थी। रेलिंग टूटने से नीचे गिर गई।
नौ फीट नीचे गिरी, एसएन से निजी अस्पताल भेजा
रेलिंग टूटने से फ्रांस की महिला पर्यटक नौ फीट नीचे गिर गई, उन्हें फतेपुर सीकरी से एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां से उन्हें निजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया, यहां डॉक्टरों ने फ्रांस की महिला पर्यटक को म्रत घोषित कर दिया।