Admission in Nursery 2023-24 Agra : Missionery School’s Admission process start from october 2023 #agra
आगरालीक्स… आगरा के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जानें किस कॉलेज में कब से मिलेंगे प्रवेश फार्म।
आगरा के मिशनरी स्कूलों में प्रवेश के लिए मारामारी रहती है। नर्सरी में प्रवेश के लिए तीन वर्ष से अधिक बच्चों के आवेदन लिए जाते हैं। कॉलेजों ने प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि जारी करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले सेंट पीटर्स की जूनियर विंग सेंट फेलिक्स में आनलाइन आवेदन जारी किए जाएंगे। यहां 15 से 22 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं। स्कूल की वेबसाइट पर आवेदन और प्रवेश के नियमों की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही सेंट कानरेडस स्कूल में नर्सरी में प्रवेश के लिए नवंबर में आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
जानें कब से मिलेंगे आनलाइन आवेदन
सेंट फेलिक्स जूनियर विंग सेंटर पीटर्स 15 से 22 अक्टूबर ,
सेंट कानरेडस एक्टिविटी स्कूल एक नवंबर से 15 नवंबर तक,
इंटरेक्शन प्रोग्राम 5 दिसंबर से आठ दिसंबर 2023
13 जनवरी 2024 को शाम छह बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा