आगरालीक्स…बिग ब्रेकिंग….आगरा में दरोगा को मारी गोली, मौत. दो पक्षों के बीच विवाद होने पर पहुंचा था पुलिस फोर्स.
आगरा के खंदौली में अभी—अभी सूचना मिली है कि थाने के एक दरोगा को गोली मार दी है. गोली लगने से दरोगा की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दरोगा थाना क्षेत्र के नहर्रा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे थे. वहां दोनों पक्षों में फायरिंग हो रही थी. एक गोली दरोगा प्रशांत को लगी है, सूचना के अनुसार गोली लगने से उनकी मौत हो गई है. क्षेत्र में तनाव का माहौल् है. भारी पुलिसबल गांव पहुंच गया हे. वहीं दोनों पक्षों से कई लोग घटनास्थल से फरार भी हो गए हैं.
परिवार के बीच में हुआ था विवाद
खंदौली के ठाकुर बहुल्य नहर्रा गांव में बुधवार शाम को बिज्जू पहलवान के बड़े बेटे शिवनाथ और छोटे बेटे विश्वनाथ के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही दरोगा प्रशांत पुलिसफोर्स के साथ गांव नहर्रा पहुंच गए. यहां पुलिस के पहुंचते ही मामला और गरमा गया. आरोप है कि विश्वनाथ ने फायरिंग कर दी. इसमें दरोगा प्रशांत को गोली लग गई. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद मौके पर ही दरोगा की मौत हो गई.
छावनी बना नहर्रा, आरोपी फरार
इधर दरोगा की गोली लगने से मौत की सूचना पर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. इसके अलावा सभी बड़े अधिकारी भी नहर्रा पहुंच गए. घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है और गोली मारने वाले विश्वनाथ परिवार सहित फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.