आगरालीक्स……पीएम मोदी ने स्टार्ट अप की घोषणा की तो आगरा के 35 युवा प्रोफेशनल्स ने ‘आगरा बिजनेस फोरम’ बनाया है। इस फोरम के सदस्य व्यापार के प्रसार में एक दूसरे को रेफर करते हैं, व्यापारिक कौशल एवं प्रबन्धन के गुण मार्केट लीडर से सीखते हैं ताकि वे व्यापार को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकें। दीपक राघव ने यह समझाया कि किस प्रकार हम दूसरे लोगों को समझ सकते हैं और समझा सकते हैं। होटल डबल ट्री वाई हिल्टन में शनिवार को ‘आगरा बिजनेस फोरम’ की घोषणा की गई। राहुल जैन व तरूण अग्रवाल ने एक पावर पॉइन्ट प्रेजेन्टेशन दिया, जिसमें इस बिजनेस फोरम की स्थापना के कारण व आवश्यकता को समझाया।
उद्यमी व निर्यातक पूरन डावर ने देश की अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों की भूमिका को सराहा और आगरा की महिलाओं को नये उद्यम लगाने के लिए प्रेरित किया।
दीपेन्द्र मोहन, सी.ए., विभू बैनारा, रोहित जैन, वेदपाल धर, हेमन्त जैन, शलभ गुप्ता विभव, अमित अग्रवाल, मंयक बंसल, दीपेन्द्र शंकर, दीपक अग्रवाल, चंदन कालरा, अंकुर अग्रवाल, श्वतांग गर्ग, नवनीत कक्कड़ आदि उपस्थित थे। महिला उद्यमियों में कौमिला धर, रूनु दत्ता एवं सुरुचि सचदेवा की सहभागिता रही। संचालन राकेश थापर द्वारा किया गया।
Leave a comment