Agra Cantonment Board Eight Ward election Schedule & Ward reservation declare #agra
आगरालीक्स…. आगरा में छावनी परिषद का चुनाव कार्यक्रम घोषित, वार्ड आरक्षण की सूची जारी, आठ वार्ड के लिए होंगे चुनाव।

आगरा के छावनी परिषद के आठ वार्ड के लिए मंगलवार को आरक्षण सूची जारी कर दी गई। इसके साथ ही चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। छावनी परिषद के आठ वार्ड में 2022 की मतदाता सूची में 20985 मतदाता है, मतदाता सूची में अभी नाम जुड़वाने का मौका भी दिया जाएगा।
आठ साल बाद हो रहे छावनी परिषद के चुनाव
आगरा के छावनी परिषद के चुनाव आठ साल बाद हो रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर रजनीश मोहन की अध्यक्षता में बोर्ड की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें आठ साल बाद होने जा रहे चुनाव के कार्यक्रम पर मुहर लगा दी गई।
25 मार्च से शुरू होगा नामांकन
सीईओ विनीत कुमार का कहना है कि छावनी परिषद के चुनाव के लिए 25 मार्च से नामांकन शुरू होगा और 30 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। प्रत्याशियों को 22 दिन से अधिक का प्रचार करने का समय मिलेगा।
10 मार्च तक आपत्तियां
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, दो से चार मार्च तक मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का मौका दिया जाएगा। छह से 10 मार्च तक मतदाता सूची में आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और 22 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
वार्डों का आरक्षण
वार्ड 1 अनुसूचित जाति
वार्ड 2 सामान्य महिला
वार्ड 3 सामान्य पुरुष
वार्ड 4 सामान्य पुरुष
वार्ड 5 सामान्य महिला
वार्ड 6 सामान्य पुरुष
वार्ड 7 सामान्य पुरुष
वार्ड 8 अनुसिचित जाति महिला
ये है चुनाव कार्यक्रम
नामांकन 25 मार्च से
नाम वापसी एक से तीन अप्रैल
मतदान 30 अप्रैल