Agra CBSE 2022 Toppers: Ayush Baghel in 12th and Bhumi Jain in 10th did district top…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सीबीएसई 12वीं में आयुष बघेल और 10वीं में भूमि जैन ने किया जिला टॉप. आगरा में ये हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टॉप 3
शुक्रवार को सुबह सीबीएसई ने 12 वीं के नतीजे घोषित किए, दोपहर दो बजे 10 वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया. आगरा में 12वीं की परीक्षा में शिवालिक पब्लिक स्कूल के आयुष बघेल ने टॉप किया है. आयुष ने पांच विषयों में 499 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पाया है तो वहीं 10वीं की परीक्षा में शिवालिक स्कूल की छात्रा भूमि ने भी जनपद में टॉप किया है. भूमि जैन ने भी 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. दोनों का टॉपर प्रतिशत 99.8 रहा है.
26 हजार बच्चों ने दी परीक्षा
आगरा में सीबीएसई के 147 स्कूल हैं. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 26 हजार बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें 12 वीं के 12405 स्टूडेंट्स और 10 वीं के 14575 बच्चों ने परीक्षा दी.
12वीं में इन्होंने किया टॉप
- आयुष बघेल शिवालिक कैम्ब्रिज स्कूल (99.8 प्रतिशत)
- आदित्य गौतम सुमित राहुल मेमोरियल स्कूल (99.6 प्रतिशत)
10वीं में आगरा के टॉप थ्री
भूमि जैन शिवालिक कैंब्रिज स्कूल (99.8 प्रतिशत)
श्रेयस सिंह परिहार, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल (99.4 प्रतिशत)
हर्ष शर्मा, सिंपकिंस स्कूल (99.2 प्रतिशत)
राघव शर्मा होली पब्लिक स्कूल (99.2 प्रतिशत)