आगरालीक्स …आगरा के बजाय जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने के विरोध के बीच एक अच्छी खबर है। आगरा में जुलाई में सिविल टर्मिनल का काम शुरू हो जाएगा, 65 करोड का बजट रिलीज कर दिया गया है।
सोमवार को सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मण्डलायुक्त के0 राममोहन राव ने अवगत कराया है कि आगरा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव की स्थापना हेतु कुल अर्जन/क्रय की जाने वाली भूमि 23.32535 हेक्टेयर में से 14.07 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है और क्रय हेतु 9.25535 हेक्टेयर भूमि अवशेष है। इसके लिए कुल प्राप्त 88.73 करोड़ धनराशि में से 84.71 करोड़ की धनराशि प्रयुक्त होने के पश्चात 4.02 करोड़ अवशेष है। इस प्रकार से अर्जन निकाय से मांगी गई धनराशि 64.94 करोड़ शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि इस धनराशि के स्वीकृत होने से पर्यटन के क्षेत्र में ताजनगरी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने बताया कि यह धनराशि जल्द ही प्राप्त हो जायेगी और जुलाई के प्रथम सप्ताह में कार्य शुरू हो जायेगा जिससे आगरा में पर्यटकों के आवागमन में सुविधा के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्धियां बढ़ेगी।
खेरिया एयरपोर्ट यह हैं सुविधाएं
खेरिया एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां कस्टम क्लियरेंस के साथ पोर्ट ऑफ एंट्री की सुविधा भी है। यहां के रनवे पर अधिकांश प्लेन लैंडिंग और टेकऑफ कर सकते हैं। पार्किंग और नाइट लैंडिंग की सुविधा भी है। यहां आइएलएस-2 भी लगा हुआ है।
आंदोलन करेंगे पर्यटन उद्यमी
रविवार को पर्यटन उद्यमियों की बैठक हुई, तय हुआ कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा का हक है और उसे लेकर रहेंगे। जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से ताजनगरी का कोई कनेक्शन नहीं है आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आंदोलन किया जाएगा। पर्यटन उद्यमी राजीव तिवारी, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, आगरा टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी, अप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के उपाध्यक्ष अनूप गोयल, आगरा टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, आगरा कैंट टूरिस्ट टैक्सी यूनियन के वकील कुरैशी मौजूद रहे।