आगरालीक्स..(Agra News 21st May). आगरा में कोरोना काल में एक और डॉक्टर का निधन, डॉ वीके राजपाल ने ली अंतिम सांस, शांतिवेद हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, 19 डॉक्टरों का निधन।
आगरा के जयपुर हाउस कॉलोनी निवासी डॉ वीके राजपाल और उनकी पत्नी डॉ मधु राजपाल की जोड डाक्टरों के बीच में पॉपुलर थी, पति पत्नी आईएमए के कार्यक्रमों में अलग ही अंदाज में दिखाई देते थे। आईएमए, आगरा के पदाधिकारियों ने बताया कि डॉ वीके राजपाल का इलाज शांतिवेद हॉस्पिटल में चल रहा था, उनका शुक्रवार को निधन हो गया। कोरोना की दूसरी लहर में आगरा के 19 चिकित्सकों का निधन हो चुका है। डॉ वीके राजपाल लंबाई बढाने का इलाज करते थे, उनके पास दूर से मरीज आते थे। उनकी पत्नी डॉ मधु राजपाल ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी। उनके निधन से आईएमए के पदाधिकारी और सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है।
आगरा के चिकित्सकों का हुआ निधन
एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा पीपी माथुर
एसएन मेडिकल कॉलेजे के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो राम सिंह
आईएमए के पूर्व डॉ आरएस कपूर
डॉ आरपी सिंघल
डॉ केएन श्रीवास्तव
डॉ सुशीला देवी वर्मा
डॉ ब्रज मोहन सिंह
डॉ रवि टंडन
डॉ केएम बंसल
डॉ एसपी भारद्वाज
डॉ शैलेंद्र शर्मा
डॉ वीके राजपाल