Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
Agra: Corona infection rate increase many fold, night curfew may be impose in Agra# agranews
आगरालीक्स…आगरा में बिगड़ रहे हालात. मरीजों का इलाज करने वाले चार जूनियर डॉक्टर संक्रमित. शाम होते ही यूपी के तीन और शहरों में नाइट कर्फ्यू
वैक्सीन की भी पड़ने लगी कमी
आगरा में कोरोना के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. एक तो वैक्सीन की कमी पड़ना शुरू हो गई है वहीं अब इलाज करने वाले जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. गुरुवार को आगरा में 43 नये कोरोना संक्रमित मिले लेकिन इनमें चार वो जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं जो कि मरीजों का इलाज कर रहे थे. ऐसे में हालात अब धीरे—धीरे फिर से बद से बदतर होते जा रहे हैं. आगरा का प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कह रहे हैं. उनका कहना है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही इस संक्रमण पर काबूु पाया जा सकता है.
आगरा होने लगी सख्ती
आगरा में अभी नाइट कर्फ्यू नहीं लगा है, लेकिन जिस हिसाब से आगरा में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए जल्द ही प्रदेश सरकार यहां नाइट कर्फ्यू लगा सकती है. इसके अलावा आगरा में पहले से ही सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा बाजारों का निरीक्षण किया जा रहा है और दुकानदारों से मास्क पहनने व ग्राहकों को भी मास्क के साथ ही एंट्री देने को कहा जा रहा है. इसके अलावा लोगों से भी मास्क पहनने को कहा जा रहा है. सड़क पर लगातार चेकिंग की जा रही है. मास्क न लगाने वाले वाहन चालकों के चालान किये जा रहे हैं.
अधिकारियों ने ली बैठक
इधर आगरा में कोरोना केस बढ़ने से प्रशासनिक अधिकारियों की गुरुवार शाम को एक मीटिंग हुई. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह द्वारा अयोाजित इस बैठक् में एसएसपी मुनिराज और सीएमओ सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. बैठक् में अधिकारियों ने 24 घंटे संचालित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया और कोविड 19 से सुरक्षा के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आरआरटी, एम्बुलेंस, टीकाकरण, कंटेनमेंट जोन आदि बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक की गई.
यूपी के तीन शहरों में नाइट कर्फ्यू
यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर योगी सरकार ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. बुधवार रात को लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में नाइट कर्फ्यू के आदेश दिए गए थे लेकिन गुरुवार की शाम होते—होते प्रदेश के तीन और शहरों नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है.
इन कालोनियों से मिले नए केस
अपर्णा प्रेम
अहीर पाडा
आलोक नगर
आवास विकास कालोनी सेक्टर सात
बल्का बस्ती राजा की मंडी
बल्केश्वर कालोनी
बाराह बाली गली बेलनगंज
देव नगर खंदारी
गंगा नगर विहार
गोपाल विहार देवरी रोड
इंद्रापुरम
जेआर सिल्वर एस्टेट
जोगीपाडा शाहगंज
कमला नगर एक ब्लॉक
कमला नगर ई ब्लॉक
करकुंज
न्यू ख्यासपुरा खेरिया मोड
नोर्थ ईदगाह कॉलोनी
पश्चिमपुरी
पथवारी
प्रतापपुरा
पुष्पांजलि एन्क्लेव
संजय प्लेस
शास्त्रीपुरम
सिकंदरा
स्वामी बाग दयालबाग
सोरों कटरा
शुभधाम यमुना विहार
सुल्तानपुरा
सुंदर पाडा
टीला अजमेरी खां
विद्या नगर
विमल विहार सिकंदरा
बरौली अहीर
जारुआ कटरा
नया बास ब्रहमपुर
पीली पोखर
राम नगर खंदौली