आगरालीक्स…आगरा में दो दिन बाद फिर डबल हुए कोरोना के केस. पुलिस ने बैंकों में देखी स्थिति. जानिए गुरुवार को कहां—कहां से आए केस…
9754 हुए कुल संक्रमित
दो दिन बाद आगरा में एक बार फिर कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 20 और बुधवार को 26 कोरोना संक्रमित मिले थे, लेकिन गुरुवार को 44 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है. जिले में कोरोना के कुल संक्रमित 9754 हो गए हैं.
पुलिस ने बैंकों में देखी स्थिति
हर दिन की तरह गुरुवार को पुलिस ने बैंकों में स्थिति को देखो. हर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बैंकों के अंदर कोविड को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन हो रहा है या नहीं इसको देखा. यही नहीं उन्होंने बैंकों में आने वाले कस्टमर्स से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही.
गुरुवार तक ये रही स्थिति
टोटल एक्टिव केस 432
टोटल संक्रमित 9754
टोटल डिस्चार्ज 9164
अब तक मौतें 168
रिकवरी रेट 93.95 प्रतिशत
इन क्षेत्रों से मिले संक्रमित
गुरुवार को दिल्ली गेट निवासी 24 वर्षीय महिला, स्वदेशी नगर सिविल लाइन निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कमला नगर के राधा विहार कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय महिला, पुष्पांजलि पुष्प फतेहाबाद रोड निवासी 51 वर्षीय पुरुष, पिनाहट निवासी 30 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय बुजुर्ग, पोस्ट आफिस जीवनी मंडी निवासी 46 वर्षीय पुरुष, आंवलखेडा निवासी 27 वर्षीय युवक में संक्रमण मिला है. यही इसके अलावा प्रताप नगर, नवरंग एन्क्लेव, कमला नगर, ताजगंज, संजय प्लेस, हरीपर्वत, बल्केश्वर, रिंग रोड पुलिस चौकी, विजय नगर कॉलोनी आदि के रहने वाले लोग भी संक्रमित मिले हैं.