आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना से एक और मौत हो गई, कोरोना के 58 नए केस आए हैं, 5648 मरीज ठीक.
आगरा में रविवार को जगदीशपुरा निवासी 65 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज की मौत हो गई, मधुमेह सहित अन्य समस्या होने थी, कोरोना से 132 की मौत हो चुकी है। कोरोना के 58 नए केस आए हैं, कुल केस 6365 हो गए हैं। 5648 मरीज ठीक हुए हैं, अब 585 मरीजों का इलाज चल रहा है।