आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना के 32 नए केस, आंकडा 2200 पार, सांसद के बेटे, विधायक के परिजन पॉजिटिव, पढे किस क्षेत्र से आए नए केस
आगरा से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल के कोरोना संक्रमित होने पर सांसद और उनके बेटे पार्थ बघेल की जांच कराई गई लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। सांसद एसपी सिंह बघेल के बेटे पार्थ बघेल को बुखार आने पर जांच कराई गई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है, पार्थ बघेल को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मधु बघेल का आगरा में इलाज चल रहा है। वहीं, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, उनकी पत्नी, बेटों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके अन्य परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
338 मरीज भर्ती
कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2209 हो गई है, इसमें से 1769 ठीक हो चुके हैं, 102 की मौत हुई है। अब 338 भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है।