आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के 36 केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की 2245 संख्या पहुंच गई है। किस क्षेत्र से आए नए केस।
पति पत्नी सहित एक ही परिवार के कई संक्रमित
एमके पुरम शास्त्रीपुरम निवासी एक ही परिवार के 64, 56 और 14 साल के मरीज, दीन नगर पश्चिमपुरी के एक ही परिवार के 64, 50,32 और 29 के पति पत्नी सहित अन्य परिजन। 75 साल के गोलमोहर वाटिका शीतला रोड खंदारी, 65 साल की नुनिहाई, 45 साल की शास्त्रीपुरम, सुलहकुल नगर शाहगंज के 75,65 और 40 साल के मरीज, 30 साल के तांतपुर, 25 साल के बी ब्लॉक कमला नगर, 55 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी, किशोरपुरा जगदीशपुरा के 43,21 और 18 साल के मरीज, सदर बाजार के 50 और 48 साल के पति पत्नी, 47 साल के मरीज, 50 साल के सूर्या अपार्टमेंट लॉयर्स कॉलोनी, 40 साल के गोविंद वाटिका अलबतिया, 24 साल के नैनाना जाट, 21 साल के सैंया, 55 साल के कुशल गार्डन, 59 साल के साकेत कॉलोनी शाहगंज के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।