आगरालीकस….मंगलवार को कोरोना के 13 नये संक्रमित मिले. डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी..अब केवल 119 ही कोरोना संक्रमित.
आगरा में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. ऐसा आंकड़ों के अनुसार नजर आ रहा है. आए दिन संक्रमितों के मिलने की संख्या में लगातार गिरावट नजर आ रही है तो वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या उससे ज्यादा है. मंगलवार को भी 13 नये संक्रमित मिले तो वहीं 18 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए. आगरा में अब केवल 119 मरीजों का ही इलाज चल रहा है.
अब तक का अपडेट
टोटल एक्टिव केस 119
टोटल संक्रमित 100392
टोटल डिस्चार्ज 10102
अब तक मौत 171
रिकवरी प्रतिशत 97.21