आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना से एक और मौत हो गई, 42 नए केस आए हैं.कोरोना संक्रमितों की संख्या 6820 पहुंच गई है, इसमें से 6197 ठीक हो चुके हैं। 485 मरीज भर्ती हैं।
आगरा में 20 अक्टूबर को बल्केश्वर निवासी 50 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, उन्हें टीबी के साथ अन्य समस्याएं भी थी। कोरोना पॉजिटिव 138 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन क्षेत्रों से आए नए केस
31 साल के पंचवटी निवासी मरीज, 56 साल के बैंककर्मी, 30 साल के आवास विकास कालोनी निवासी मरीज, 50 साल के ट्रांस यमुना कालोनी निवासी मरीज, 20 साल के शमसाबाद, 55 साल के शाहगंज, 30 साल के न्यू राधा नगर, 27 साल के गोबर चौकी निवासी मरीज, 40 साल के बल्केश्वर, 45 साल के ग्वालियर रोड, 55 साल के शहजादी मंडी, 25 साल के केदार नगर, 62 साल के धनौली, 55 साल के घटिया, 11 और छह साल के सीता नगर के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एसएन के डाक्टर और एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव
एसएन मेडिकल कालेज के 46 साल के डाक्टर, नीरज नगर गैलाना रोड के एक ही परिवार के 63, 60, 14 और 8 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।